YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वेस्ट

आज नहीं कल साथ आएंगे भाजपा और शिवसेना, हम विपक्ष में ही रहेंगे : पवार

आज नहीं कल साथ आएंगे भाजपा और शिवसेना, हम विपक्ष में ही रहेंगे : पवार

आज नहीं कल साथ आएंगे भाजपा और शिवसेना, हम विपक्ष में ही रहेंगे : पवार
मुंबई (ईएमएस)। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार का एक बार फिर कहा है कि हम विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। पवार ने कहा कि हमें जनता ने विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए चुना है, तो हम वहीं करेंगे। उन्होंने कहा जिन्हें जनादेश मिला है वे ही अब हल निकालें। वे आज नहीं तो कल एक हो जाएंगे। पवार ने कहा कि सरकार गठन में हमारी पार्टी की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने कहा भाजपा और शिवसेना मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाने पर विचार करें। पवार के बयान से पहले शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने शरद पवार से बुधवार को यहां मुलाकात की थी। राउत ने मुलाकात के बाद कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी। बता दें कि भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान जारी है। 
पिछले विधानसभा चुनाव के विपरीत भाजपा और शिवसेना ने यह चुनाव मिलकर लड़ा था। 288 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने इस बार 105 सीटें जीतीं, जबकि शिवसेना 56 सीटों पर विजेता रही। राज्यसभा सदस्य राउत ने पहले कहा था कि उनकी पार्टी ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद साझा करने सहित सत्ता के बंटवारे को लेकर भाजपा से लिखित आश्वासन चाहती थी। उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद साझा करने को लेकर चुनाव से पहले ही सहमति हो गई थी।


 

Related Posts