बालीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार होने पर भी अदाकारा को कोई खास फर्क नहीं पड़ता। दीपिका अब लोग क्या कहेंगे, को लेकर ज्यादा टेंशन नहीं लेती हे। खुद के ट्रोल होने को लेकर दीपिका ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान खुलकर बात की। रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका ने सबके सामने स्वीकार किया कि उन्हें ट्रोल किया जाता है इस बात से वह अच्छी तरह से वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि यह उनकी आदत नहीं कि वह नेगेटिव कॉमेंट्स पर रिऐक्ट करें। ऐक्ट्रेस ने आगे सोशल मीडिया पर अपनी राय रखते हुए कहा कि इस प्लैटफॉर्म पर लोगों को ईमानदार और रियल रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आने वाले हर कॉमेंट और बातचीत का रिस्पॉन्स देना जरूरी नहीं है। उन्होंने कहा कि, सिनेमा का बिजनस उन्हें अट्रैक्ट नहीं करता, लेकिन यह माध्यम जिस तरह से लोगों को प्रभावित करता है वह उनके लिए काफी मायने रखता है। दीपिका ने करियर और अपनी अपकमिंग फिल्म 'छपाक' को लेकर भी बात की। बता दें कि, फिल्म 'छपाक' मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनाई जा रही है। इस फिल्म में दीपिका रियल लाइफ ऐसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल के किरदार में नजर आएंगी और उनकी जिंदगी को पर्दे पर उतारेंगी। फिल्म में उनके साथ ऐक्टर विक्रांत मैसी भी नजर आएंगे। दीपिका ने साफ किया कि सोशल मीडिया उनके लिए और कुछ नहीं बल्कि फैन्स से जुड़ने का एक माध्यम और दुनिया में होने वाली चीजों से जुड़े रहने का तरीका है।