(खारतूम) चीन ने सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया : अधिकारी
खारतूम (ईएमएस)। चीन ने सैन्य,आर्थिक एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अनुसंधान के मकसद से विकसित सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया है। सूडान की राजकीय परिषद के प्रमुख जनरल अब्देल फतह अल बुरहान ने खारतूम में अपने शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक में उपग्रह के प्रक्षेपण की घोषणा की। खबर के अनुसार उपग्रह को उत्तरी चीन के शानशी प्रांत से रविवार को प्रक्षेपित किया गया। परिषद की ओर से जारी एक बयान में कहा गया,इस उपग्रह का लक्ष्य अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी में अनुसंधान करना,देश की सैन्य जरूरतों के लिए आंकड़े इकठ्ठा करने के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों की खोज करना भी है।
वर्ल्ड
(खारतूम) चीन ने सूडान के पहले उपग्रह का प्रक्षेपण किया : अधिकारी