YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नार्थ

(नई दिल्ली) हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : बीसीआई

 (नई दिल्ली) हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : बीसीआई

 (नई दिल्ली) हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, दोषियों के विरुद्ध होगी कार्रवाई : बीसीआई 
नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में जिला अदालतों के बाहर वकीलों के प्रदर्शन के बीच बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने बुधवार को चेतावनी दी कि वकीलों, पुलिस और जनता से जुड़ी हिंसा की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उच्चतम न्यायालय परिसर में मिश्रा ने बताया कि बीसीआई ने वकीलों और पुलिस के बीच हिंसा की सभी घटनाओं को गंभीरता से लिया है तथा दोषियों के खिलाफ सभी आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने पुलिसकर्मियों पर मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान न्यायाधीशों एवं वकीलों के खिलाफ भड़काऊ बयान देने का आरोप लगाया। सोमवार को साकेत जिला अदालत के बाहर एक ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मी और शनिवार को तीस हजारी अदालत परिसर में एक वकील के बीच पार्किंग के विवाद के बाद अपने सहकर्मियों की पिटाई के विरोध में पुलिस ने प्रदर्शन किया। तीस हजारी झड़प मामले में 20 पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गए थे। साकेत अदालत के बाहर मोटरसाइकिल पर सवार एक वर्दीधारी पुलिसकर्मी को कोहनी मारते और उसे थप्पड़ मारते हुए वीडियो सामने आने के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की गईं हैं।

Related Posts