(नई दिल्ली) दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की
नई दिल्ली । निर्भया सामूहिक बलात्कार और हत्याकांड मामले में फांसी की सजा पाए दोषियों में से एक विनय कुमार शर्मा ने राष्ट्रपति के समक्ष अपनी दया याचिका दायर कर दी है। जेल अधिकारियों का कहना है कि नियम के मुताबिक अगर एक दोषी राष्ट्रपति के समक्ष अपनी दया याचिका दायर करता है तो अन्य दोषी भी उस याचिका में शामिल हो जाते हैं। दोषी विनय कुमार शर्मा द्वारा दया याचिका दायर करने की पुष्टि तिहाड़ जेल के एडीजी राजकुमार ने की। जेल प्रशासन की तरफ से चारों दोषियों को 29 अक्तूबर को नोटिस जारी किए गए थे कि वह फांसी की सजा का लेकर राष्ट्रपति के समक्ष अपनी दया याचिका एक सप्ताह के भीतर दायर कर सकते हैं। फांसी की सजा को माफ करने का अधिकार राष्ट्रपति के पास है।
रीजनल नार्थ
(नई दिल्ली) दोषी विनय शर्मा ने राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दायर की