(नई दिल्ली) खाकी को देशभर से मिल रहा समर्थन
नई दिल्ली । तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद के बाद वकीलों द्वारा पुलिसकर्मियों की पिटाई से गुस्साएं पुलिसकर्मियों को देशभर से समर्थन मिलना शुरू हो गया है। आईपीएस, आईएएस और आईआरएस लॉबी के अलावा भी कई राज्यों की पुलिस एसोसिएशन दिल्ली पुलिस के समर्थन में सोशल मीडिया पर सक्रिय है। दिल्ली पुलिसकर्मियों की पिटाई का विरोध करते हुए पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, तामिलनाडु राज्यों की पुलिस ने दिल्ली पुलिस का समर्थन किया है। इन राज्यों की पुलिस ने दिल्ली में वकीलों के व्यवहार का विरोध करते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों को सुरक्षा और उनके अधिकारी मिलने चाहिए। दिल्ली पुलिसकर्मियों का समर्थन करते हुए इन राज्यों की पुलिस ने कहा है कि वर्दी का सम्मान होना चाहिए। अधिकारियों ने समर्थन में पोस्ट करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। यदि वह खुद सुरक्षित नहीं है तो दूसरे लोग हम लोगों पर कैसे भरोसा करेंगे। लोग पुलिस पर भरोसा केवल इसलिए करते हैं, क्योंकि उन्हें इस बात का यकीन होता है कि पुलिस हर हाल में उन्हें सुरक्षित रखेगी।
रीजनल नार्थ
(नई दिल्ली) खाकी को देशभर से मिल रहा समर्थन