(इस्लामाबाद) पाकिस्तान ने चीन से मांगा 9 अरब डॉलर का कर्ज
इस्लामाबाद (ईएमएस)। कर्ज में डूबे पाकिस्तान ने चीन से 9 अरब डॉलर कर्ज मागा है ताकि वह चीन पाकिस्तान इकनॉमिक कॉरिडोर (सीपीईसी) प्रॉजेक्ट के काम को आगे बढ़ा सके। जानकारी के मुताबिक नौवें ज्वाइंट को-ऑपरेशन कमिटी (जेसीसी) की बैठक में ग्वादर स्मार्ट सिटी मास्टर प्लान को मंजूरी दी गई। दोनों देश के प्रतिनिधियों ने वहां हेल्थ और ट्रेड पर दो एमओयू साइन किए। इस दौरान 392 किलोमीटर लंबे मुल्तान-सुक्कुर मोटरवे का उद्घाटन किया गया। इस मोटरवे के निर्माण के लिए चीन ने 294 अरब पाकिस्तानी रुपए का सहयोग दिया है। जेसीसी की बैठक में पकिस्तान के योजना मंत्री मखदूम खुसरो बख्तियार और चीन के नेशनल डिवेलपमेंट एंड रिफॉर्म कमिशन (एनडीआरसी) के वाइस चेयरमैन निंग जिझे शामिल हुए। इस बैठक में ईरान और अफगानिस्तान से सटते पाकिस्तान की सीमा पर फेंसिंग का काम पूरा करने पर भी सहमति हुई। पाकिस्तान के योजना मंत्री ने उम्मीद जताई है कि फेंसिंग का काम 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। खुसरो बख्तियार ने कहा कि जब तक यह काम पूरा नहीं हो जाता है तब तक पाकिस्तान की सुरक्षा पूरी तरह हमारे हाथों में नहीं होगी।
---
वर्ल्ड
(इस्लामाबाद) पाकिस्तान ने चीन से मांगा 9 अरब डॉलर का कर्ज