YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

(वॉशिंगटन) ट्रंप को अंगुली दिखाने वाली महिला लोकल चुनाव में जीतीं

(वॉशिंगटन) ट्रंप को अंगुली दिखाने वाली महिला लोकल चुनाव में जीतीं

(वॉशिंगटन) ट्रंप को अंगुली दिखाने वाली महिला लोकल चुनाव में जीतीं
वॉशिंगटन (ईएमएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को अंगुली दिखाने वाली महिला वर्जिनिया लोकल ऑफिस चुनाव में जीत गई हैं। जूली ब्रिस्कमन एक साइकिलिस्ट हैं और 2017 में तब अचानक से सुर्खियों में आ गई थीं, जब उन्होंने ट्रंप के गुजरते काफिले को अंगुली दिखाई थी। एएफपी ने फोटो ली थी और देखते-देखते वह पूरी दुनिया में वायरल हो गई। करीब दो साल बाद वर्जिनिया के कंट्री बोर्ड सुपरवाइजर चुनाव में उन्होंने रिपब्लिकन उम्मीदवार को हराया। जूली 2017 में यूनाइटेड स्टेट्स गवर्नमेंट में मार्केटिंग ऐनालिस्ट के पद पर काम कर रही थीं, लेकिन इस घटना के बाद उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया था। जूली ने डेमोक्रेट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा और जिस पार्टी (रिपब्लिकन)से ट्रंप हैं, उस पार्टी के उम्मीदवार को हराया। जूली ने कहा कि कैम्पेन के दौरान उन्होंने केवल शिक्षा, महिलाओं के अधिकार, ट्रांसपोर्टेशन और पर्यावरण के मुद्दे पर लोगों से बात की और कभी भी उन्होंने 2017 की घटना का जिक्र नहीं किया। नतीजा सब के सामने है।
 

Related Posts