(लंदन) पूर्व पीएम नवाज शरीफ को भी दिया जा रहा धीमी मौत मरने का जहर: हुसैन
- पाकिस्तान सरकार पर हुसैन ने टवीट कर लगाए गंभीर आरोप
लंदन (ईएमएस)। ब्रिटेन में शरण ले रखे पाकिस्तान के मुताहिदा कौमी मूवमेंट के संस्थापक अल्ताफ हुसैन ने दावा किया है कि फिलिस्तीन के पूर्व राष्ट्रपति यासिर अराफात की तरफ पूर्व पीएम नवाज शरीफ को भी धीमी मौत मरने के लिए पोलोनियम दिया जा रहा है। यासिर की 2004 में मौत हो गई थी। हुसैन ने 2 नवंबर को अपने ट्वीट पर पाक सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट किया कि नवाज शरीफ के शरीर में प्लेटलेट काउंट गिर रहे हैं। यह माना हुआ तथ्य है कि पोलोनोयिम का इस्तेमाल दुश्मनों को खत्म करने में होता है। यह धीमे जहर के रूप में काम करता है और प्लेटलेट को खत्म कर देता है। अंतरराष्ट्रीय लैब को इसकी जांच करनी चाहिए। वहीं अल्ताफ ने पोलोनियम- अ परफेक्ट पॉइजन हेडिंग से एक आर्टिकल अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया। उन्होंने यह आर्टिकल अपने 2 नवंबर के पोस्ट पर लोगों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में किया था। उन्होंने लिखा कि डियर स्टूडेंट्स और फॉलोअर्स! 'पोलोनियम-अ परफेक्ट पॉइजन' को लेकर मेरा शोध आर्टिकल यह रहा, जो 2 नवंबर को मेरे ट्वीट पर आपके सवालों का जवाब है। मैंने इस महत्वपूर्ण विषय पर जवाब देने की हर संभव कोशिश की है। कृपया इसे पूरी तरह से पढ़ें।
उल्लेखनीय है कि नवाज को बुधवार को सर्विसेज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (सिम्स) से छुट्टी दे दी गई है और उनके आवास में शिफ्ट कर दिया गया। नवाज (69) को 22 अक्टूबर को तब अस्पताल में भर्ती कराया गया था जब उनका प्लेटलेट काउंट काफी गिर गया था। उधर नवाज के घर में आईसीयू तैयार किया गया और डॉक्टरों ने उनके घर में लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है। उनकी पार्टी पीएमएल-एन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने बयान जारी कर कहा कि चूंकि उनका प्लेटलेट काउंट गिर रहा है तो उन्हें लोगों से संक्रमण हो सकता है।
वर्ल्ड
(लंदन) पूर्व पीएम नवाज शरीफ को भी दिया जा रहा धीमी मौत मरने का जहर: हुसैन