YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

भारत, अमेरिका को साल की समाप्ति से पहले व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद: भारतीय राजनयिक

भारत, अमेरिका को साल की समाप्ति से पहले व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद: भारतीय राजनयिक

भारत, अमेरिका को साल की समाप्ति से पहले व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर की उम्मीद: भारतीय राजनयिक
 भारत और अमेरिका दोनों को ही काफी उम्मीदें हैं कि इस साल की समाप्ति से पहले दोनों देश व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो जाएगा। एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक ने बात कही। भारतीय दूतावास में वाणिज्य मामलों के प्रभारी मनोज कुमार महापात्रा ने कहा कि वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री अगले हफ्ते अमेरिका आएंगे। इस दौरान व्यापार समझौते पर बातचीत की जाएगी। उन्होंने न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास में कहा ,हम अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर और उनके कार्यालय के साथ कई बार व्यापार मोर्चे पर बातचीत कर चुके हैं। गोयल यात्रा के दौरान वाशिंगटन और न्यूयॉर्क दोनों जगह जाएंगे। महापात्रा ने कहा ,हम व्यापार समझौता वार्ता को जारी रखने वाले है। हम इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि इस साल के खत्म होने से पहले, दोनों पक्षों के बीच एक समझौता होगा। यह हमारे व्यापार संबंधों को आगे बढ़ाएगा। भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने और व्यापार के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों में वृद्धि की संभावनाओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा , " दोनों पक्ष काफी आशा है कि साल के खत्म होने से पहले व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर हो जाएंगे। "

Related Posts