जापान में हुई लांच टायोटा रेजा एसयूवी
टोयोटा मोटर कॉर्पोरेशन ने अपनी नई सब 4 मीटर टायोटा रेजा एसयूवी लांच कर दी है। कंपनी ने यह कार अभी जापान में लांच की है। यह कार सिर्फ एक इंजन ऑप्शन के साथ आती है। जापान में यह कार कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर लांच की गई है। कार की लंबाई 3,995 एमएम है। वहीं कार की चौड़ाई 1,695एमएम है। कार का वीलबेस 2525एमएम है। इस कार का प्रॉडक्शन डस्यूट ने किया है जो टोयोटा की सहायक कंपनी है। कार में 1.0 लीटर 1केआर-वीईटी टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह मोटर 96बीएचपी पावर और 140एनएम टॉर्क जनरेट करता है। यह एसयूवी सिर्फ एक सीवीट ऑप्शन के साथ लांच की गई है। डी-सीवीटी के साथ पहली बार टोयोटा ने 1.0 लीटर टर्बो इंजन का इस्तेमाल किया है।
कंपनी का दावा इसके बाद कार ज्यादा फ्यूल इनएफ़िशंट होगी। टायोटा रेजा में ई डिजाइन और स्टाइल का इस्तेमाल किया गया है। कार ड्यूल टोन ब्लैक रूफ का इस्तेमाल किया गया है। कार में 17 इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। कार के कैबिन में एलईडी डिजिटल स्पीडोमीटर और 7 इंच टीएफटी कलर एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है जो स्मार्टडिवाइसलिंक और एप्पल कारप्ले से लैस है। कार का डैशबोर्ड हॉरिजॉन्टल लाइन के साथ आता है। कार में अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑल स्पीड ट्रैकिंग फीचर्स भी दिए गए हैं। कार में कई स्मार्ट असिस्ट सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। जिसमें क्रैश अवॉइडिंग ब्रेकिंग फंक्शन शामिल है। यह फीचर किसी दूसरे वीकल और पैदल चलने वाले व्यक्ति को सेंस कर सकता है और अगले और पिछले दोनों ब्रेक्स के फंक्शन को कंट्रोल कर सकता है।