YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

क्रिसमस पर रिलीज होगी आमिर की लाल सिंह चड्ढा

 क्रिसमस पर रिलीज होगी आमिर की लाल सिंह चड्ढा

क्रिसमस पर रिलीज होगी आमिर की लाल सिंह चड्ढा
- सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी
 बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा का मोशन पोस्टर रिलीज हो गया है। आमिर खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए आमिर ने लिखा- क्या पता हम में है कहानी, या हैं कहानी में हम। इसी के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई हैं। फिल्म क्रिसमस 2020 को रिलीज होगी। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का रीमेक है। फॉरेस्ट गंप में टॉम हैंक लीड कैरेक्टर में थे। फिल्म 1994 में रिलीज हुई थी। फॉरेस्ट गंप को काफी पसंद किया गया। फॉरेस्ट गंप की शुरुआत भी ऐसे ही होती है जैसे लाल सिंह चड्ढा के मोशन पोस्टर में दिखाया गया है। लाल सिंह चड्ढा को अद्वैत चंदन डायरेक्ट कर रहे हैं। 
फिल्म को वायकॉम 18 स्टूडियो और आमिर खान प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। फिल्म में करीना कपूर आमिर खान के अपोजिट रोल में हैं। इस फिल्म के लिए आमिर खान काफी मेहनत कर रहे हैं। आमिर ने अपने यंग किरदार के लिए 20 किलो वजन भी कम किया है और वे इस फिल्म के लिए स्पेशल डाइट पर हैं, जिसमें सब्जी रोटी और प्रोटीन शेक शामिल हैं। आमिर ने फिल्म के लिए अपनी दाढ़ी भी बढ़ाई है। करीना की बात करें तो करीना साल 2012 में आई फिल्म तलाश के बाद पहली बार आमिर के साथ काम कर रही हैं। आमिर और करीना फिल्म थ्री इडियट्स में भी साथ काम कर चुके हैं।

Related Posts