"जोधा अकबर" के सेट से मिलता-जुलता है "पानीपत" का सेट
फिल्म "पानीपत" का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। बताया जा रहा है कि फिल्म में लोगों को अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त का लुक तो पसंद आया, लेकिन ट्रेलर को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला है। लेकिन अब ट्विटर पर इस फिल्म को लेकर एक नई ही बात सामने आई है। जिसमें कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर बताया कि "पानीपत" का सेट डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म "जोधा अकबर" से काफी मिलता-जुलता है। साथ ही दोनों फिल्मों के सेट के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए है। वहीं, ट्विटर यूजर्स का कहना है कि "पानीपत" फिल्म का एक सीन उसी सेट पर शूट किया गया है, जो डायरेक्टर की पिछली फिल्म "जोधा अकबर" में भी था। क्योंकि आशुतोष गोवारिकर ने ही "पानीपत" का भी निर्देशन किया है। बता दें कि जो क्लासिक पीरियड फिल्में रहीं, उनके सेट को आज भी ज्यों का त्यों सुरक्षित रखा गया है। क्योंकि इन सेट्स को बनाने में करोड़ों रुपये लगे हैं। वहीं बात करें, "पानीपत" की तो यह फिल्म पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है, जिसमें अर्जुन सदाशिव राव भाऊ, कृति उनकी वाइफ पार्वती बाई और संजय दत्त अहमद शाह अब्दाली के रोल में नजर आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
"जोधा अकबर" के सेट से मिलता-जुलता है "पानीपत" का सेट