ऑलराउंडर आंद्रे रसेल रसेल को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें एकदिवसीय मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है। रसेल की तकरीबन सवा साल के बाद इंडीज में वापसी हुई है। रसेल ने अंतिम बार पिछले साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। इसके बाद से ही वह घुटने की चोट से परेशान रहे हैं। मुख्य चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन ने स्वीकार किया कि रसेल की गेंदबाजी सीमित हो सकती है पर निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी अहम साबित हो सकती है। रसेल को केमार रोच की जगह रखा गया है जो पीठ दर्द के कारण सीरीज से बाहर हो गये हैं। ब्राउन ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि घुटने की चोट के कारण आंद्रे की गेंदबाजी सीमित हो सकती है पर निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी टीम के लिये उपयोगी रहेगी।’