YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

रसेल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी

रसेल की वेस्टइंडीज टीम में वापसी

ऑलराउंडर आंद्रे रसेल  रसेल को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और पांचवें एकदिवसीय मैच के लिए वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है। रसेल की तकरीबन सवा साल के बाद इंडीज में वापसी हुई है। रसेल ने अंतिम बार पिछले साल अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। इसके बाद से ही वह  घुटने की चोट से परेशान रहे हैं। मुख्य चयनकर्ता कर्टनी ब्राउन ने स्वीकार किया कि रसेल की गेंदबाजी सीमित हो सकती है पर निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी अहम साबित हो सकती है। रसेल को  केमार रोच की जगह रखा गया है जो पीठ दर्द के कारण सीरीज से बाहर हो गये हैं। ब्राउन ने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि घुटने की चोट के कारण आंद्रे की गेंदबाजी सीमित हो सकती है पर निचले क्रम में उनकी बल्लेबाजी टीम के लिये उपयोगी रहेगी।’

Related Posts