सन फार्मा को हुआ एक हजार करोड़ का मुनाफा
वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में प्रमुख दवा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल को 1,064 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। 2018-19 की समान तिमाही में कंपनी 269.90 करोड़ रुपए के घाटे में रही थी। मगर तब कंपनी को 1,214 करोड़ रुपए के असाधारण व्यय को समायोजित करने कारण इतना बड़ा घाटा हुआ था। यदि असाधारण व्यय को हटा दिया जाए तो कंपनी के मुनाफे में 12.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साल दर साल आधार पर ही जुलाई-सितंबर तिमाही में सन फार्मा की शुद्ध आमदनी 6,937.6 करोड़ रुपए के मुकाबले 17.1 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 8,123.4 करोड़ रुपए रही। वहीं इसका एबिटा 16.9 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 1,789.7 करोड़ रुपए और एबिटा मार्जिन सपाट 22 फीसदी रहा। सन फार्मा की घरेलू आमदनी 35.2 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,515 करोड़ रुपए और अमेरिकी आमदनी लगभग सपाट 2,384.5 करोड़ रुपए रही। प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सन फार्मा की आमदनी को अनुमानों के करीब रहे, जबकि मुख्य रूप से बेहतर उत्पाद मिश्रण और कम अनुसंधान एवं विकास खर्च के कारण मार्जिन अंदाजे से बेहतर रहे।
---
रीजनल
सन फार्मा को हुआ एक हजार करोड़ का मुनाफा