YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

पुणे पुलिस के लिए सिरदर्द बना 19 साल का करोड़पति चोर गिरफ्तार

 पुणे पुलिस के लिए सिरदर्द बना 19 साल का करोड़पति चोर गिरफ्तार

 पुणे पुलिस के लिए सिरदर्द बना 19 साल का करोड़पति चोर गिरफ्तार
- 12 साल की उम्र से कर रहा है चोरियां 
- 8 साल में दर्ज हो गए 175 मुकदमे
पुणे पुलिस के लिए सिरदर्द बना 19 साल का करोड़पति चोर अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है. लेकिन उसके पकड़े जाने के बाद जो कहानी सामने आई है उसने पुलिस के होश उड़ा दिए हैं. पैतर सिंह उर्फ पवित्र सिंह उर्फ गब्बर सिंह टाक नाम के इस चोर पर बीते 8 साल में 175 मुकदमे दर्ज हुए हैं. गब्बर सिंह ने पकड़े जाने के बाद पुलिस को बताया कि वो 12 साल की उम्र से चोरियां कर रहा है. सबसे पहली चोरी उसने एक स्कूल में कंप्यूटर चुराकर की थी. हालांकि पहली चोरी के बाद ही वो पकड़ा गया था. सजा के तौर पर उसे बाल सुधार गृह भेजा गया था. लेकिन वहां से छूटने के बाद सुधरने के बजाए उसकी चोरियों और मुकदमे की संख्या बढ़ती ही चली गई. गब्बर सिंह कुछ दिन पहले एक ज्वेलरी शॉप में चोरी करने जा रहा था. लेकिन उसके वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस को मुखबिर से ये सूचना मिल गई. पुलिस ने दुकान के आसपास अपना जाल बिछा दिया. जब गब्बर सिंह अपने दो साथियों के साथ वहां चोरी करने पहुंचा तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. गिरफ्तार गब्बर से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक मकान से 38 किलो चांदी, एक किलो सोना, 13 कार और पांच बाइक सहित और भी बहुत सामान बरामद किया. पुलिस उसके बैंक अकाउंट को भी खंगाल रही है. पुलिस ने गब्बर के हमउम्र के उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो 86 वारदात ऐसी हैं जिन्हें गब्बर सिंह ने अकेले ही अंजाम दिया है.
 

Related Posts