चक्रवात 'महा' का मुंबई तथा ठाणे में भी असर, बारिश से कई इलाकों में भरा पानी
गुजरात में आए चक्रवात ‘महा' का असर मुंबई तथा ठाणे जिले में भी पड़ा है. मुंबई के उपनगरीय इलाकों में रात से बारिश हो रही है. सुबह 5 बजे के बाद से बारिश ने जोर पकड़ लिया, जिसकी वजह से कई निचले इलाकों, सड़कों और सोसाइटी में पानी भर गया है. मलाड जैसे इलाकों में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जबकि बांद्रा, खार, सांताक्रूज, विलेपार्ले, अंधेरी, सीएसटी, ग्रांट रोड,वडाला तथा सायन परिसर में झमाझम बारिश हुई. वहीं ठाणे जिले में गुरुवार शाम से ही मौसम में बदलाव देखा गया. शाम से ही ठण्ड हवा बहने लगी थी और शुक्रवार सुबह से ही नवी मुंबई, डोंबिवली, कल्याण और उल्हासनगर में बारिश होने से दफ्तर जाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा तो कई स्कूल और कॉलेजों में छुट्टियां घोषित कर दी गई. मौसम विभाग ने कहा है कि अरब सागर से उठा चक्रवात बुधवार को तेजी से कमजोर पड़ा और बृहस्पतिवार सुबह तक ‘गहरे दबाव' और फिर ‘दबाव' वाले क्षेत्र में तब्दील हो गया. आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि ‘दबाव' वाला क्षेत्र गुजरात के वेरावल तट से करीब 100 किलोमीटर दक्षिण में है. बहरहाल मछुआरों को अगले 12 घंटे के दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है क्योंकि वहां मौसम की परिस्थितियां ‘खराब' होगी और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
रीजनल वेस्ट
चक्रवात 'महा' का मुंबई तथा ठाणे में भी असर, बारिश से कई इलाकों में भरा पानी