
आस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की मौजूदा सीरीज में अपने प्रदर्शन से युवा खिलाड़ी विश्व कप के लिए अपनी दादेदारी पेश कर सकते हैं। फिंच ने कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर अभी फिट नहीं हैं। स्मिथ और वार्नर दोनों ही बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए चोटिल हो गये थे। दोनों की कोहनी में चोट लगी है और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी है। ऐसे में यह तय नहीं है कि वे 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर वे इससे पूरी तरह से नहीं उबर पाते हैं या कुछ जटिलताएं पैदा हो जाती है और वे समय पर वापसी नहीं कर पाते हैं तो यह अन्य खिलाड़ियों के लिये अपना स्थान पक्का करने का बहुत बड़ा मौका है।’’ टीम में इस बार कई युवाओं के साथ ही शानदार बल्लेबाज आर्शी शार्ट को शामिल किया गया है। फिंच ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों के पास बिग बैश की अपनी अच्छी फार्म बरकरार रखने और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ उसकी घरेलू परिस्थितियों में खुद को परखने का मौका है।’’