YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

पहला दिन-रात्रि टेस्ट : आनंद ओर कार्लसन बजा सकते हैं शुरुआती घंटी

पहला दिन-रात्रि टेस्ट : आनंद ओर कार्लसन बजा सकते हैं शुरुआती घंटी

पहला दिन-रात्रि टेस्ट : आनंद ओर कार्लसन बजा सकते हैं शुरुआती घंटी 
 विश्व शतरंज चैंपियन मैग्नस कार्लसन और विश्वनाथन आनंद यहां भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले दिन-रात्रि टेस्ट की शुरुआती घंटी बजा सकते हैं। इसी के साथ ही भारत में पहली बार दिन-रात्रि का टेस्ट खेल जाएगा। यह मुकाबला 22 नवंबर से शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को इस मामले में नॉर्वे के विश्व चैंपियन कार्लसन की पुष्टि का इंतजार है।
क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सूत्रों के अनुसार, आनंद ने पहले ही आमंत्रण स्वीकार कर लिए है और अब उन्हें कार्लसन की स्वीकृति का इंतजार है। टेस्ट मैच के पहले दिन के खेल की शुरुआत बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ईडन की घंटी बजाकर करेंगी। एक आयोजक ने कहा, ‘ईडन गार्डन्स में टेस्ट मैच दोपहर एक बजे शुरू होगा जबकि जीसीटी कोलकाता सर्किट राष्ट्रीय पुस्तकालय में दो बजे शुरू होगा।’ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, ओलिंपिक चैंपियन अभिनव बिंद्रा, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, विश्व बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु और दिग्गज बॉक्सर एमसी मैरी कॉम के अलावा भारत के कई स्टार खिलाड़ी इस टेस्ट को देखने के लिए आएंगे। बंगाल क्रिकेट संघ साथ ही 2000 में भारत और बांग्लादेश के बीच हुए पहले टेस्ट की टीम को भी सम्मानित करेगा। इस टेस्ट के साथ मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने टेस्ट कप्तान के रूप में पदार्पण किया था। मैच के पहले दिन हेलिकॉप्टर को ईडन गार्डन्स के ऊपर उड़ते देखा जा सकता है जिससे पैराशूट के जरिए ‘स्काईडाइवर’ ट्रॉफी लेकर मैदान पर उतरेगा। 
 

Related Posts