YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

  अंबाला में वन टाइम यूज प्लास्टिक के बदले में लोगों को मिल रहा चावल

  अंबाला में वन टाइम यूज प्लास्टिक के बदले में लोगों को मिल रहा चावल

  अंबाला में वन टाइम यूज प्लास्टिक के बदले में लोगों को मिल रहा चावल
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने की कवायद में एक कदम आगे बढ़ाते हुए अंबाला उपायुक्त ने एक नई योजना शुरू की है। इसी के चलते हरियाणा के अंबाला जिले में उपायुक्त अशोक कुमार ने लोगों से प्लास्टिक लेने के लिए अनोखा कदम उठाया है। 
‎जिसमें लोगों से प्लास्टिक लिया जाएगा और उन्हें उस प्लास्टिक के वजन के बदले उतने ही वजन के चावल दिए जाएंगे। बताया गया ‎कि अंबाला से शुरू हुई यह योजना धीरे-धीरे पूरे हरियाणा में भी शुरू किए जाने की संभावना है। वहीं, "से नो टू प्ला‎‎‎स्टिक"  के नारे को अमली जामा पहनाने के लिए केंद्र की मोदी सरकार से लेकर सभी राज्य सरकारें प्रयास कर रही हैं। इसी क्रम में अंबाला के उपायुक्त ने भी इस योजना को अमली जामा पहनाने के लिए अनोखी पहल की शुरुआत की है। अंबाला को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए उपायुक्त ने ऐलान किया है कि जो भी व्यक्ति वन टाइम यूज प्लास्टिक इकट्ठा कर जिला प्रशासन द्वारा बनाए गए सेंटर में जमा करवाएगा, उसे उन प्लास्टिक के वजन के बराबर चावल दिए जाएंगे। हालां‎कि इस योजना की शुरुआत अंबाला शहर से खुद उपायुक्त लोगों से प्लास्टिक लेकर उन्हें चावल देकर की है। इस योजना के पहले दिन प्रशासन द्वारा बनाए गए सेंटर के बाहर काफी संख्या में गरीब परिवार बड़े-बड़े बोरों में प्लास्टिक के बदले चावल लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि यह योजना आने वाले समय में पूरे हरियाणा में भी शुरू की जा सकती है। इसके अलावा उपायुक्त ने बताया कि अगर अंबाला में इसके परिणाम अच्छे आए तो सरकार को इसकी रिपोर्ट दी जाएगी और अन्य जिलों में भी यह मुहिम शुरू करवाई जाएगी। अंबाला में शुरू हुई मुहिम "प्लास्टिक लाओ, चावल पाओ" की योजना आने वाले समय में बहुत कारगर साबित होगी।


 

Related Posts