मध्यप्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का सात दिवसीय शीतकालीन सत्र मंगलवार, दिनांक 17 दिसम्बर से आरंभ होकर सोमवार, 23 दिसम्बर 2019 तक चलेगा। राज्यपाल द्वारा अनुमोदित तदाशय की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय द्वारा आज जारी की गई। विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह के अनुसार सात दिवसीय सत्र में सदन की कुल 5 बैठकें होंगी जिसमें शासकीय विधि विषयक एवं वित्तीय कार्य संपादित किए जाएंगे। इस सत्र हेतु विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 20 नवम्बर तक तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 5 दिसम्बर तक प्राप्त की जावेंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यान आकर्षण तथा नियम 287 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में दिनांक 11 दिसम्बर से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जावेंगी। उल्लेखनीय है कि पन्द्रहवीं विधानसभा का यह चतुर्थ सत्र होगा।