(जयपुर) संविधान दिवस व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा-गुप्ता
मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में 26 नवम्बर को संविधान दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य सचिव ने बताया कि 26 नवम्बर को संविधान दिवस समरसता दिवस के रूप में व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा, इसके लिए 26 नवम्बर से 14 अप्रेल 2020 (बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती) तक राज्य भर में मौलिक अधिकारों एवं मौलिक कर्तव्यों की जानकारी देने के उद्देश्य से समारोह पूर्वक गतिविधियों का आयोजन होगा। राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में आयोजित होगा। इस अवसर पर सभी विभागों, विद्यालयों-महाविद्यालयों में संविधान संबंधी शपथ भी ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष भारतीय संविधान की 70 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आगामी 14 अप्रेल तक चलने वाले कार्यक्रम मौलिक कर्तव्यों पर केन्द्रित रहेंगे, जिसके अन्तर्गत राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बार कॉन्सिल ऑफ राजस्थान, विधानसभा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, पंचायती राज, विधि एवं संसदीय कार्य विभाग, नगरीय विकास एवं आवासन विभाग, स्कूल शिक्षा, सूचना एवं जनसम्पर्क, पर्यटन, महिला एवं बाल विकास ,उच्च शिक्षा, युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा संगोष्ठियां, सेमिनार आदि का आयोजन किया जाएगा जिसमें आमजन की सहभागिता भी होगी। मुख्य सचिव ने इस संबंध में पंचायती राज विभाग को राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण से समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिये हैं। बैठक में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री अशोक कुमार जैन ने बताया कि रालसा द्वारा इस दौरान 14 अप्रेल 2020 तक नागरिक जागरूकता कार्यक्रम होंगे तथा विधिक सप्ताह मेंं भी आम नागरिकों को मौलिक कर्तव्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
नेशन रीजनल नार्थ
(जयपुर) संविधान दिवस व्यापक स्तर पर मनाया जाएगा-गुप्ता