30 नवम्बर तक निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करें-किशन
निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) पी.सी.किशन ने सचिवालय में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों एवं समन्वयकों के साथ विडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिए है कि 30 नवम्बर तक निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करें नहीं ंतो उनके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जाएगी।
निदेशक, स्वच्छ भारत ने अधिकारियों को चेताया कि बार-बार आवश्यक दिश-निर्देश देने के बाद भी दिये लक्ष्यों को समय पर पूर्ण नहीं करना निर्देशों की अवहेलना दर्शाता है। इस संबंध में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार की ओर से व्यक्त की गई नाराजगी के बारे में भी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों का ध्यान खींचा। उन्होंने सभी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यों का स्वयं जाकर निरीक्षण करें एवं जिनका भुगतान नहीं हुआ है उन्हें तत्काल कार्यवाही कर भुगतान करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न करते है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रीजनल
30 नवम्बर तक निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करें-किशन