YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

जुआन गुएडो ने लोगों से मादुरो के खिलाफ सड़कों पर उतरने की अपील की

  जुआन गुएडो ने लोगों से मादुरो के खिलाफ सड़कों पर उतरने की अपील की

 वेनेजुएला में विपक्षी नेता जुआन गुएडो ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर समय से पहले चुनाव कराने का दबाव बनाने के लिए जनता से सड़कों पर उतर देश के इतिहास में सबसे बड़ा प्रदर्शन करने की अपील की है। दरअसल प्रमुख यूरोपीय देशों ने मादुरो को चुनाव कराने के लिए सप्ताह के अंत तक का समय दिया है। उन्होंने कहा है कि ऐसा ना करने पर वे अमेरिका के साथ मिलकर विपक्षी नेता एवं नेशनल असेंबली के स्पीकर जुआन गुएडो को अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर मान्यता दे देगा। गुएडो ने कारकास विश्विवद्यालय में कहा, हमें स्पष्ट लक्ष्य के साथ वेनेजुएला और दुनिया की सड़कों पर उतरना चाहिए और वह लक्ष्य है (यूरोपीय संघ के सदस्यों द्वारा दिए गए अंतिम प्रस्ताव का समर्थन) उन्होंने कहा, वेनेजुएला और अपने महाद्वीप में हम सबसे बड़ा मार्च निकालने वाले है। 
उधर अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने वेनेजुएला के निर्वासितों की रैली में कहा, निकोलस मादुरो अमेरिका के संकल्प का ना परखें। मादुरो के अत्याचार अब समाप्त होने चाहिए। मैक्सिको और उरुग्वे के राष्ट्रपतियों को लिखे पत्र में गुएडो ने कहा वह सत्ता हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू होने और स्वतंत्र चुनावों पर लगी रोक समाप्त होने पर ही बातचीत को राजी होगा। 

Related Posts