
ब्रिकी के मामले में बादशाह बनी सेल्टॉस, क्रेटा को लगातार तीसरे माह छोड़ा पीछे
अगस्त में लांच हुई किआ सेल्टॉस ने सेल्स के मामले में ह्यूंदै क्रेटा को पीछे छोड़ दिया है। सबसे बड़ी बात यह हैं कि इस ऑटो सेक्टर की मंदी में किया की सेल्टॉस ने ये कारनाम कर दिखाया है। इस कार को भारत में लांच हुए सिर्फ तीन माह हुए हैं। अक्टूबर में इस कार की 12,854 यूनिट्स बिकीं। जबकि सेल्टॉस की राइवल कार क्रेटा की अक्टूबर 2018 में 11,702 यूनिट्स बिकीं थी। इस साल अक्टूबर में क्रेटा की 7,269 यूनिट बिकी। ह्यूंदै की क्रेटा अक्टूबर महीने टॉप 10 कार की लिस्ट से भी बाहर हो गई। बीते तीनों महीने में क्रेटा सेल के मामले में सेल्टॉस से पीछे रही। सेल्टॉस की अभी तक 26, 840 यूनिट्स बिक चुकी हैं। अक्टूबर में मारुति सुजुकी ने 1,39,121 कार सेल की। दूसरे नंबर पर ह्यूंदै रही जिसकी 50,010 यूनिट सेल की। महिंद्रा एंड महिंदा ने 18,460 यूनिट और टाटा मोटर्स ने 13,169 यूनिट्स सेल की। लांचिंग के बाद इस कार अभी तक 60,000 तक बुकिंग हो चुकी है। कार की शुरुआती कीमत 9.69 लाख से लेकर 15.99 लाख तक है। सेल्टॉस किआ की भारत में पहली कार है। सेल्टॉस में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से इंटीग्रेटेड है। साथ ही, इसमें यूवीओ कनेक्टेड कार-टेक्नॉलाजी है,जो कि इसका खास फीचर है। वहीं, ह्यूंदै अपने हर नए लांच के साथ नायाब फीचर लाने के लिए जानी जाती है। नई क्रेटा में पैनोरैमिक सनरूफ दिया जाएगा। इसके अलावा, क्रेटा में ह्यूंदै की ब्लू लिंक कनेक्टिविटी, फुली-डिजिटल एमआईडी होगी। वहीं नई क्रेटा में 6 एयरबैग्स, ईवीडी के साथ एबीएस , इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,वीइकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल होल्ड असिस्ट,360 डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और टॉप-इंड वेरियंट्स में फ्रंट पार्किंग सेंसर्स दिए जा सकते हैं।