YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

प्रभास-अनुष्का जापान में करेंगे 'मिर्ची' लगाने वाला काम

प्रभास-अनुष्का जापान में करेंगे 'मिर्ची' लगाने वाला काम

फिल्म अभिनेता प्रभास अपनी मशहूर फिल्म 'बाहुबली' के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। प्रभास जहां पूरी दुनिया में फिल्म को लेकर मशहूर हुए हैं तो वहीं वो अपने रिलेशनशिप के कारण भी सुर्खियां बटोर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो इन दिनों प्रभास और अनुष्का एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। यह अलग बात है कि इन दोनों ने ही इसकी पुष्टि अभी तक आधिकारिक तौर पर नहीं की है, इसलिए कयास पर कयास लगाए जा रहे हैं। इसी बीच खबर यह है कि प्रभास और अनुष्का जल्द ही जापान जाने वाले हैं। दरअसल जापान में 2 मार्च को इनकी फिल्म 'मिर्ची' की स्क्रीनिंग होने जा रही है। फिल्म स्क्रीनिंग में शरीक होने के लिए ही अनुष्का-प्रभास जापान जा रहे हैं। इस खबर से कुछ लोगों को सच में मिर्ची लग रही है। दोनों के साथ जापान जाने की खबर से उनके रिश्ते को लेकर फिर से अफवाहें उड़ने लगी हैं। यहां आपको बतला दें कि प्रभास जब अपने कोस्टार राणा डगगुबती और बाहुबली डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ एक टॉक शो में पहुंचे थे तो यहां भी उनके रिश्तों और संबंधों को लेकर बात हुई थी। तब प्रभास ने अनुष्का को लेकर बड़ा बयान दिया था। बकौल प्रभास, 'जब कोई दो लोग दो साल तक साथ-साथ काम करते हैं तो उनको लेकर लिंकअप की खबरें आना आम बात हो जाती है। फिर भी मैं अनुष्का को डेट नहीं कर रहा हूं। आप चाहें तो इस संबंध में राजामौली से पूछ सकते हैं।' इससे पहले अनुष्का कह चुकी हैं कि वो प्रभास के साथ रिलेशन में नहीं हैं, फिर भी जापान तो साथ-साथ ही जा रहे हैं, ऐसे में कुछ लोगों को खुशी तो कुछ को मिर्ची तो लगना तय है। 
 

Related Posts