YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट

अजय देवगन का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड

अजय देवगन का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड

बॉलीवुड स्टार अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल' ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करके उन आलोचकों का मुंह बंद करा दिया है, जो कह रहे थे कि यह फिल्म तो औंधेमुंह गिरेगी। सबसे बड़ी बात यह है कि यह फिल्म नॉन हॉलिडे वीकेंड में रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म ने वीकेंड में कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम कर सभी को चौंकाने वाला काम कर दिया। फिल्म की कमाई के बारे में ट्रेड एनालिस्ट कुछ दिलचस्प फैक्ट्स साझा करते हुए कहते हैं कि टोटल धमाल, अजय देवगन के फिल्मी  करियर में ओपनिंग वीकेंड के दौरान सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी बड़ी फिल्म बन गई है। बताया जाता है कि इस फिल्म से पहले इंडिपेंडेंस हॉलिडे पर रिलीज हुई 'सिंघम रिटर्न' ने ओपनिंग वीकेंड में 77.69 करोड़ जबकि दीपावली पर रिलीज की गई गोलमाल अगेन ने भारतीय बाजार में 87.60 करोड़ रुपये कमाए थे। अजय देवगन की अब टोटल धमाल ने नॉर्मल ओपनिंग वीकेंड में 62.40 की कमाई करके एक तरह का नया रिकॉर्ड बना लिया है। बॉक्सऑफिस के जानकार बता रहे हैं कि टोटल धमाल ने रविवार को 25.50 करोड़ की कमाई की, इसलिए उम्मीद है की यह फिल्म जल्द ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो जाएगी। यहां आपको बतला दें कि टोटल धमाल का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है और यह फिल्म हिट फ्रेंचाइजी 'धमाल' की तीसरी सिरीज है। पहले दोनों पार्ट में संजय दत्त ने अभिनय किया था, लेकिन वह तीसरे पार्ट से बाहर हो गए। संजू बाबा की जगह ही अजय देवगन को कास्ट किया गया और उनके साथ ही अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, संजय मिश्रा, बोमन ईरानी, ईशा गुप्ता और जानी लीवर जैसे बड़े कलाकारों ने अपने अभिनय का जादू बिखेरा है। 
 

Related Posts