धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई
सर्वोच्च न्यायालय के अयोध्या प्रकरण पर संभावित फैसले पर पुलिस आयुक्त केके राव ने जिले के खुफिया तंत्र व क्राइम ब्रांच को सतर्क कर दिया है। फरीदाबाद जिले के धार्मिक स्थलों के आसपास की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। उन्होंने अयोध्या मामले पर फरीदाबाद के लोगों से आपसी सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की है। इसके साथ ही सभी डीसीपी, एसीपी व थाने के एसएचओ को अपने-अपने क्षेत्र में स्थिति पर नजर बनाए रखने को कहा गया है। इस मुद्दे पर असामाजिक गतिविधि करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने व सामाजिक सौहार्र्द खराब करने वाले शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। थाने एसएचओ क्षेत्र के समाज के विभिन्न वर्गों, धार्मिक गुरुओं, प्रबुद्धजनों, सामाजिक व्यक्तियों के साथ संवाद स्थापित कर माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए कहा।
- ये है संवेदनशील इलाके
फरीदाबाद के कुछ स्थानों पर पुलिस ने संभावित संवेदनशील के रूप में चयनित किया है। यहां पुलिस गश्त को बढ़ाने के साथ खुफिया विभाग को भी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। किसी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि धौज, बिजूपुर, आलमपुर, सिरोही, खोरी, फतेहपुर तगा, फतेहपुर बिलौंच, तिगांव, अटाली, कैली, शिलावटी, थाना पल्ला क्षेत्र, सराय थाना, भूपानी थाना, बड़खल व दिल्ली वाली मस्जिद के पास सजगजा व सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त ने कहा है कि अयोध्या प्रकरण पर सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग शुरू कर दी गई है। फेसबुक, ट्विटर, वॉट्सएप आदि पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस सख्ती से पेश आएगी। इसके अलावा लोगों को उत्तेजित करने वाली सभा करने पर भी पुलिस कार्रवाई करेगी।
रीजनल
धार्मिक स्थलों के आसपास सुरक्षा बढ़ाई