कर्नाटक उपचुनाव टालने की अर्जी पर 13 को सुनवाई \
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि वह कर्नाटक में 15 सीटों पर पांच दिसंबर को होने वाले उपचुनाव स्थगित करने की याचिका पर 13 नवंबर को सुनवाई करेगा। राज्य के अयोग्य विधायकों ने न्यायालय से निर्वाचन आयोग को इस संबंध में निर्देश देने की मांग की है। जस्टिस एनवी रमण की अध्यक्षता वाली पीठ पहले ही कांग्रेस-जद (एस) के 17 विधायकों को अयोग्य घोषित करने के विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर दायर याचिकाओं पर 25 अक्टूबर को सुनवाई पूरी कर चुकी है और फैसले का इंतजार है। विधायकों का कहना है कि उनकी याचिकाओं पर न्यायालय के फैसले का इंतजार है, इसलिए आयोग को फैसला आने तक उपचुनाव टालने का निर्देश दिया जाना चाहिए।
नेशन रीजनल साउथ
कर्नाटक उपचुनाव टालने की अर्जी पर 13 को सुनवाई