YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

महिला आईपीएस पर हमले की जांच हो

महिला आईपीएस पर हमले की जांच हो

 महिला आईपीएस पर हमले की जांच हो

पुलिस व वकीलों के बीच हुई हिंसक झड़प में महिला पुलिस अधिकारी पर कथित हमले व बदसलूकी की राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने तुरंत जांच की मांग की है। बीते शनिवार को हुई इस हिंसा में कम से कम 20 पुलिसकर्मी और कई वकील घायल हो गए थे। इस दौरान एक महिला अधिकारी पर कथित हमले के बारे में मीडिया में आई खबरें और उसका एक वीडियो वायरल होने के बाद एनसीडब्ल्यू ने यह मांग की है। इसके लिए एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को पत्र लिखकर कहा है कि महिला के निजी सुरक्षा कर्मी का ऑडियो और 1:40 मिनट का वीडियो इस मामले की पुष्टि करता है। आयोग ने एक अन्य पत्र में बार काउंसिल ऑफ इंडिया से भी कहा है कि घटना के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पुलिस को लिखे पत्र में कहा है कि वीडियो में महिला अधिकारी उस समय मुश्किल स्थिति में दिख रही है। आयोग इस घटना की कड़ी निंदा करता है और मामले की सघन जांच का आग्रह करता है। आयोग ने पुलिस से मामले में सात दिनों के अंदर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। तीस हजारी अदालत में वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद के दौरान महिला डीसीपी पर हुए कथित हमले व बदसलूकी का एक वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस के संयुक्त आयुक्त को नोटिस जारी कर पांच दिन में पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के बारे में जवाब मांगा है। वीडियो के सामने आने के बाद आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि महिला डीसीपी के साथ हुआ व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है।

Related Posts