YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

एलएनजेपी में सर्जरी बंद करने का आदेश)

एलएनजेपी में सर्जरी बंद करने का आदेश)

एलएनजेपी में सर्जरी बंद करने का आदेश)
दिल्ली सरकार के लोकनायक अस्पताल के जनरल सर्जरी विभाग में 1 दिसंबर से सर्जरी बंद करने के आदेश दिए गए हैं। अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि वे लंबे समय से ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में चिकित्सा उपकरणों की की कमी से जूझ रहे हैं और ऐसे में उन्हें मजबूरन यह फैसला लेना पड़ा है। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज (एमएएमसी) के जनरल सर्जरी के विभागाध्यक्ष डॉ. पवनिंदर लाल ने 1 दिसंबर से ओटी बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने दो दिन पहले यह आदेश जारी किया है। लोकनायक अस्पताल मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज से जुड़ा अस्पताल है। आदेश में कहा गया है कि अस्पताल प्रशासन से कई बार कहने के बावजूद ओटी के लिए नए उपकरण नहीं खरीदे गए। विभागाध्यक्ष डॉ. पवनिंदर लाल ने बताया कि ओटी में सुविधाओं का गंभीर अभाव है। ऑपरेशन करने के लिए रोशनी का भी पर्याप्त इंतजाम नहीं है। इस वजह से ऑपरेशन करना मरीजों के लिए सुरक्षित नहीं है। आईसीयू में रखे बेड भी टूटे हुए हैं। मरीजों को ले जाने वाली ट्रॉली भी टूटी हुई है। उन्होंने दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सचिव, एमएएमसी डीन, अस्पताल के चिकित्सा निदेशक को फैसले से अवगत करा दिया है।
 

Related Posts