YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

जीएसीटी चोरी पर 1.03 करोड़ वसूले 

जीएसीटी चोरी पर 1.03 करोड़ वसूले 

जीएसीटी चोरी पर 1.03 करोड़ वसूले 
 पान मसाला बनाने वाली फैक्टरी पर गुरुवार को राज्य जीएसटी की विशेष अनुसंधान शाखा ने छापा मारा। अधिकारियों ने बताया कि कंपनी जून से जीएसटी नहीं जमा कर रही थी। कंपनी ने जीएसटी पंजीकरण के दौरान दस्तावेजों में निर्माण का कोई जिक्र नहीं किया था। कंपनी से एक करोड़ तीन लाख रुपये जीएसटी और जुर्माना वसूला गया है। अतिरिक्त आयुक्त धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि 7 नवंबर को ग्रेटर नोएडा के उद्योग केंद्र दो इकोटेक तीन स्थित डालमिया लाइफ केयर प्राइवेट प्राइवेट लिमिटेड पर छापा मारा गया था। दस्तावेजों की जांच की गई। फैक्टरी में पान मसाला का निर्माण किया जा रहा था,लेकिन टैक्स नहीं जमा किया जा रहा था। जीएसटी पंजीकरण के दौरान दस्तावेजों में इसकी जानकारी भी नहीं दी गई थी। सिर्फ खरीद और बिक्री के लिए पंजीकरण कराया गया था। दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई जांच रात करीब नौ बजे खत्म हुई। कंपनी बंद थी लेकिन मौके पर 49 लाख रुपये का पान मसाला और 56 लाख रुपये की कीमत की सामग्री, जिसमें सुपारी, कत्था व इलायची आदि पकड़ा गया। व्यापारी की ओर से पान मसाला और सामग्री के किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं दिखाए जा सके। उन्होंने बताया कि दो नवंबर को इसी कंपनी का एक वाहन बिना कागजातों के पकड़ा गया था।
 

Related Posts