YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

 चप्पे-चप्पे पर पुलिस

 चप्पे-चप्पे पर पुलिस

 चप्पे-चप्पे पर पुलिस
सुप्रीम कोर्ट द्वारा राम जन्मभूमि मामले के फैसला सुनाए जाने के पूर्व सभी राज्यों में पुलिस ने विशेष इंतजाम किए थे। सुबह से ही पुलिस हर चौराहे चौराहे पर तैनात थी। आने जाने वाले सभी लोगों पर निगाह रखी जा रही थी। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेट्स लगाए थे। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की विशेष व्यवस्था थी। वरिष्ठ अधिकारी भी  सुरक्षा व्यवस्था में लगातार जायजा ले रहे थे।
फैसले के पूर्व पिन ड्राप साइलेंट की स्थिती देखने को मिल रही थी। हर कोई आशंकित था, किंतु जैसे-जैसे फैसले की बातें सामने आई, उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। पुलिस व्यवस्था काफी चाक-चौबंद होने के कारण फैसले के बाद कोई प्रतिक्रिया अभी तक देखने को नहीं मिली है।लेकिन राहत की बात यह है कि आम आदमी इस फैसले से संतुष्ट नजर आ रहा है।
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश के साथ-साथ सभी राज्यों में शांति व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए, केंद्र एवं राज्य सरकारों को निर्देश दिए थे। केंद्र सरकार ने भी सभी राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। सभी राज्यों ने अपने अपने संवेदनशील इलाकों पर बेहतर पुलिस व्यवस्था की थी। सोशल मीडिया और इंटरनेट पर विशेष ध्यान रखा जा रहा था। जिसके कारण जो भय और आशंका व्यक्त की जा रही थी। फैसला आने के बाद जनजीवन सामान्य बना रहा, यह सुखद है।

Related Posts