टीवी सीरियल भाभीजी घर पर हैं से अंगूरी भाभी से फेमस हुईं शिल्पा शिंदे किसी न किसी बात को लेकर सुर्खिंयां बटोर ही लेती हैं। यहां आपको बतला दें कि शिल्पा ने बिग बॉस सीजन 11 भी जीता, लेकिन उनकी चर्चा सबसे ज्यादा उनके विवादित बयानों के कारण हुई। इसलिए एक अलग पहचान उनकी यह भी है कि सोशल मीडिया पर वो सबसे ज्यादा ट्रोलिंग की शिकार होती हैं। बहरहाल इस बार तो ट्रोर्ल्स ने हद ही पार कर दी है। दरअसल बताया जा रहा है कि अंगूरी भाभीजी के नाम से मशहूर एक्ट्रेस को ट्रोलर्स ने रेप करने तक की धमकी दे दी है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि शिल्पा ने पूर्व क्रिकेटर और नेता व कॉमेडियन शो का हिस्सा बने नवजोत सिंह सिद्धू के पुलवामा आतंकी हमले पर दिए बयान का समर्थन जो कर दिया। बस फिर क्या थ, इसके बाद तो वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई। इस तरह की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात शिल्पा ने एक साक्षात्कार के दौरान कही है। उन्होंने कहा कि 'इन तमाम लोगों के खिलाफ मैं कानूनी कार्रवाई करूंगी। वक्त आ गया है कि अथॉरिटी कड़ा एक्शन ले और इन लोगों को धर दबोचे जो महिलाओं पर हमले करते हैं। ऐसे लोगों को भी मैं आंतकी कहती हूं, जिनके काम जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर जैसे गलत होते हैं।' इसके साथ ही शिल्पा ने जितना बोला वो उतना ही निशाने पर आती चली गई हैं। अब तो उनका विरोध करने वाले सोशल मीडिया पर उन्हें भद्दा और गंदा भी कह रहे हैं, जिससे वो आहत हुई हैं और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही हैं।
एंटरटेनमेंट
शिल्पा शिंदे को क्यों मिल रहीं हैं धमकियां