YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

 ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लूला डीसिल्वा जेल से हुए रिहा 

 ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लूला डीसिल्वा जेल से हुए रिहा 

 ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लूला डीसिल्वा जेल से हुए रिहा 

 ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डिसिल्वा को भ्रष्टाचार के मामले में डेढ़ साल जेल की सलाखों के पीछे रहे अदालत के आदेश के बाद रिहा कर दिया गया। हालां‎कि अदालत के इस फैसले के बाद हजारों दोषियों को भी रिहा किए जाने की संभावना है। बताया गया ‎कि काली टी-शर्ट और सूट जैकेट पहने पूर्व राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा क्यूरिटिबा में जैसे ही संघीय पुलिस मुख्यालय से बाहर निकले, उन्होंने अपनी मुट्ठी बंद करके अपना हाथ ऊपर उठाया। इसके बाद उनके सैकड़ों समर्थकों और पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया। इसके बाद लूला ने उन्हें संबोधित करते हुए ब्राजील के आम लोगों के लिए "लड़ाई जारी रखने" और "संघीय पुलिस का झूठा पक्ष" उजागर करने का संकल्प लिया। इस दौरान उनकी प्रेमिका रोसांगेला डीसिल्वा भी उनके साथ थीं। बता दें ‎कि लूला अप्रैल 2018 से जेल में बंद थे। उच्चतम न्यायालय ने दोषियों की पहली याचिका के खिलाफ फैसला आने के बाद जेल जाने की अनिवार्यता संबंधी आदेश को पलट दिया था। ले‎किन इस फैसले से जिन हजारों दोषियों को लाभ हो सकता है, उनमें लूला भी शामिल हैं। ये दोषी याचिका के अपने अधिकारों का पूरा प्रयोग करने तक रिहा रहेंगे। बता दें ‎कि लूला 2003 से 2010 तक देश के राष्ट्रपति रहे। उन्हें भ्रष्टाचार एवं धनशोधन के मामले में दोषी ठहराते हुए कारावास की सजा सुनाई गई थी।

Related Posts