YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल

 राम मंदिर पर फैसला : चार लाख पूर्वजों का पूर्ण हुआ सपना : डॉ. तोगडिया

 राम मंदिर पर फैसला : चार लाख पूर्वजों का पूर्ण हुआ सपना : डॉ. तोगडिया

 राम मंदिर पर फैसला : चार लाख पूर्वजों का पूर्ण हुआ सपना : डॉ. तोगडिया
 अयोध्या विवाद पर शनिवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का ज्यादातर राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों ने स्वागत किया है| अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिया ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि आज चार लाख पूर्वजों का ‘वहीं मंदिर, भव्य मंदिर’ का सपना पूर्ण हो गया|
डॉ. तोगडिया ने कहा कि राम मंदिर का आंदोलन करने वाले अशोक सिंघल और रामचंद्र परमहंस के साथ ही गोधरा रेल अग्निकांड में मारे गए 59 कार सेवकों का सपना भी पूरा हुआ है| तोगडिया ने हिन्दुओं से आज शाम अपने घर दीप जलाने और घर में संतान जन्म पर जिस प्रकार मिठाई बांटी जाती है, उसी प्रकार एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाकर इस ऐतिहासिक अवसर को मनाने की अपील की| हांलाकि शांति भंग नहीं हो इसका विशेष ध्यान रखने का उन्होंने लोगों से अनुरोध किया| तोगडिया ने सवा रुपया-सवा रुपया देने वाले आठ करोड़ लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि सरकार को जमीन का कब्जा मिल गया है और वह ट्रस्ट का गठन कर जल्द मंदिर निर्माण कार्य शुरू करेगी| डॉ. तोगडिया ने बताया कि भव्य मंदिर की डिजाईन उन्होंने बनवाई थी और उसे कुंभमेला में हुई धर्म संसद में पेश किया था| जहां सर्व सहमति से मंदिर की डिजाईन को स्वीकार किया गया था| उसी आधार पर भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण होना चाहिए और उसमें शीलाओं को भी उपयोग किया जाना चाहिए|


 

Related Posts