यह बता किसी से छिपी नहीं है कि नवोदित अभिनेत्री आलिया भट्ट करीना कपूर को बेहद पसंद करती हैं। उन्होंने खुद को हमेशा करीना का बहुत बड़ा फैन बताया और इंटरव्यूज में भी उन्हें अपना आइडल बताती रही हैं। इसलिए अगर उन्हें करीना की छोटी बहन कहा जाए तो उनके लिए खुशी की बात ही होगी। यह बात कही भी तो किसी और ने नहीं बल्कि उनकी मां सोनी राजदान ने। हाल ही में आलिया अपनी बेस्ट फ्रेंड की शादी में गई थीं, वहां उन्होंने खूब धूम-धड़ाका किया। इस फंक्शन की कई तस्वीरें आलिया भट्ट ने शेयर कीं। इनमें से एक तस्वीर में उनकी मां को आलिया के लुक्स करीना जैसे लग रहे हैं। जाहिर सी बात है कि आलिया इस बात पर काफी खुश हो रही होंगी। वैसे रिपोर्ट्स की मानें तो आलिया रणबीर को डेट कर रही हैं। सिस्टर न सही, सिस्टर इन लॉ बनने के चांस तो हैं ही। देखना होगा कि अभिनेत्री आलिया भटट को अपने इस मकसद में आखिर कब तक कामयाबी मिलती है।