YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

वैज्ञानिकों ने कैंसर के बेहतर जांच के ‎लिये खोजी नई तरकीब

वैज्ञानिकों ने कैंसर के बेहतर जांच के ‎लिये खोजी नई तरकीब

वैज्ञानिकों ने कैंसर के बेहतर जांच के ‎लिये खोजी नई तरकीब
 वैज्ञानिकों ने एक नया नैनो टूल तैयार किया है, जो कैंसर की जानकारी लाने के लिए रक्त की जांच का नया तरीका बन सकता है। ‎जिसकी एक ‎रिपोर्ट यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर द्वारा दी गई है। बताया गया ‎कि न्यूनतम आक्रमक रक्त परीक्षणों में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों को पहचानने और उन पर निगरानी रखने की क्षमता होती है, लेकिन रक्त की धारा में उत्पन्न बीमारियों के संकेतकों को पहचानना मुश्किल होता है, क्योंकि वे बहुत छोटे और बहुत कम होते हैं। इस वजह से यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर के शोधकर्ताओं ने एक शोध ‎‎किया है, ‎जिसमें पता चला कि कैंसर के मरीज के शरीर में छोटे मॉलिक्युल, विशेषकर प्रोटीन, रक्त प्रवाह के दौरान नैनोपार्टिकल्स से चिपक जाते हैं। रक्त से नैनोपार्टिकल्स इकट्ठे करने से चिपके हुए मॉलिक्युल का विश्लेषण किया जा सकता है, जिनमें से कुछ बढ़ रहे कैंसर से रिलीज हो चुके होते हैं। इस दौरान मैनचेस्टर के शोधकर्ता प्रोफेसर कोस्टास कोस्टारेलोस ने कहा ‎कि "हम खून में कैंसर के संकेत बढ़ाना चाहते हैं, जिसे अन्य तरीके से मॉलिक्युल शोर के बीच दफनाया जा सके।" साथ ही उन्होंने कहा,"हमारी टीम को बायोमॉलिक्यूल्स के दल के मिलने की उम्मीद है जो कैंसर के शुरुआती समय में चेतावनी दे सके, जिसे नए परीक्षण में पहचानने के लिए आधार तैयार कर सके।" बताया जा रहा है ‎कि यह शोध जर्नल एडवांस्ड मैटेरियल्स में प्रकाशित हुआ है।
 

Related Posts