पहली बार एक्ट्रेस मलाइका अरोडा ने बताया है कि उनके और अरबाज के तलाक के बाद की जिंदगी को लेकर बेटे अरहान ने कैसे रिऐक्ट किया था। करीना कपूर के रेडियो टॉक शो में मेहमान बनकर पहुंची मलाइका ने बताया कि वह अपने बेटे के लिए एक खुशहाल माहौल चाहती थीं, जिसमें वह खुश रहे। तलाक से पहले की जिंदगी में ऐसा नहीं हो पा रहा था। अरबाज से अलग होने के थोड़े समय बाद वह और अरहान नई जिंदगी में ढलने लगे। अरहान चीजों को पॉजिटिव तरीके से स्वीकार करते हुए पहले की तुलना में अब ज्यादा खुश रहने लगा है। एक दिन अरहान ने मलाइका से कहा कि उन्हें खुश और मुस्कुराते हुए देखकर उसे बहुत अच्छा लगता है। तलाक के बाद न सिर्फ मलाइका बल्कि अरहान की जिंदगी में भी बड़ा बदलाव आया। ऐसे में बेटे के इस रिऐक्शन को सुनकर मलाइका को काफी अच्छा लगा था। मलाइका अरोड़ा ने तलाक के बारे में बात करते हुए यह भी कहा कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए तलाक लेना और अलग होने के बाद की जिंदगी आसान नहीं होती है। उन्होंने कहा कि तलाक के बाद पुरुष बड़ी आसानी से चीजों से बचकर निकल जाते हैं लेकिन महिलाओं से कई सवाल किए जाते हैं। मलाइका ने कहा कि उन्हें खुशी है कि तलाक के दौरान और उसके बाद भी उनका परिवार उनके साथ खड़ा रहा। यहां बता दें कि ऐक्ट्रेस मलाइक अरोड़ा इन दिनों कथित तौर पर ऐक्टर अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा को डेट कर रही हैं। उम्र में कई सालों का फासला होने के बावजूद दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिल रही है। हाल ही में यह कपल मलाइका के बेटे अरहान खान के साथ लंच पर गया था। इस दौरान की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद माना जा रहा था कि मलाइका के बेटे ने भी अपनी मां के नए रिश्ते को स्वीकारना शुरू कर दिया है।
एंटरटेनमेंट
मलाइका ने बताया, तलाक पर बेटे ने कैसे किया था रिएक्ट -करीना के रेडियो टॉक शो में मेहमान बनकर पहुंची थी