दुनियाभर के रईसों की कमाई घटी
अरबपतियों की दौलत में 27 लाख करोड़ की आई कमी
पिछले साल विश्व भर के अरबपतियों की दौलत 388 अरब डॉलर (करीब 27 लाख करोड़ रुपए) घटकर 8.539 लाख करोड़ डॉलर रह गई। यह इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी बीएस और पीडब्लूसी की रिपोर्ट में दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, राजनीतिक और क्षेत्रीय विवादों के चलते और इक्विटी मार्केट में व्याप्त अनिश्चितता के कारण इस दशक में पहली बार अरबपतियों की संपत्ति घटी है।
चीन के अरबपतियों को सबसे ज्यादा नुकसान
रिपोर्ट में साफ-साफ कहा गया है कि साउथ चीन जहां विश्व में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा अरबपति बसते हैं, उनकी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है। खासकर अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर से अरबपतियों को काफी नुकसान हुआ है। 2008 के बाद पहली बार 2018 में अरबपतियों की दौलत घटी है।
चीन के अरबपतियों की दौलत 12.80 फीसदी घटी
चीन के अरबपतियों की दौलत में करीब 12.80 फीसदी की कमी हुई है। इस दौरान चीन की विकास की रफ्तार भी धीमी हुई, करेंसी की कीमत में गिरावट आई और स्टॉक मार्केट में अनिश्चितता के कारण वहां के अमीरों को काफी नुकसान पहुंचा है। रिपोर्ट की मानें तो इन परिस्थितियों में भी चीन हर 2-2.5 दिनों में एक अरबपति को पैदा कर रहा है।
वर्ल्ड इकॉनमी
दुनियाभर के रईसों की कमाई घटी अरबपतियों की दौलत में 27 लाख करोड़ की आई कमी