भाजपा नेता सुधांशु मित्तल ने कहा है कि आरएसएस हिंदू वर्चस्व की लालसा नहीं रखता जैसा कि प्राय: माना जाता है । यह बात उन्होंने अपनी नवीन पुस्तक "आरएसएस: बिल्डिंग इंडिया थ्रू सेवा’’ में कही है। इसमें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इतिहास, विचारधारा, नीतियों और उसके राष्ट्र पर पड़े प्रभाव की बात की गई है।
मित्तल ने कहा है कि उन्होंने इस पुस्तक से तथ्य और कल्पना के मध्य अंतर करने का प्रयास किया है जो आरएसएस की बहसों के केंद्र में होता है । उन्होंने कहा कि भारतीय समाज में आरएसएस की देन एवं स्थिति को स्पष्ट करने के प्रयास के तहत यह किताब लिखी है। भाजपा नेता ने लिखा, “भारत जैसे विविधतापूर्ण देश में, विवादास्पद मुद्दे स्वाभाविक रूप से सामने आते हैं। भारत जैसे युवा लोकतंत्र के लिए, लिंग समानता संबंधी महत्वपूर्ण क्षेत्र जो महिलाओं के जीवन, गरिमा और सुरक्षा को प्रभावित करते हैं, केवल इसलिए अछूते रह जाते हैं क्योंकि वे धर्म में निहित हैं, और गैर-हिंदू हैं। ये एक बहुत लज्जा की बात है।’’
नेशन
आरएसएस हिंदू वर्चस्व की लालसा नहीं रखता - भाजपा नेता