YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन एंटरटेनमेंट

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में 11वें बाल संगम का उद्घाटन छात्रों की प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुआ।

राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में 11वें बाल संगम का उद्घाटन छात्रों की प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुआ।

 बच्चों की प्रस्तुतियों के साथ बाल संगम की शुरुआत 
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) में 11वें बाल संगम का उद्घाटन छात्रों की प्रस्तुतियों के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर लोक कलाओं में पारंगत बाल कलाकारों ने स्टेज परफॉर्मेंस - रंगोली पेश की, जिसका नृत्य निर्देशन मशहूर कोरियोग्राफर भरत शर्मा ने किया। सुप्रसिद्ध रंगमंच कलाकार और एनएसडी के पूर्व निदेशक प्रोफेसर राम गोपाल बजाज ने इस मौके पर कहा कहा कि संबंधों और आपसी बातचीत के बिना कोई दुनिया नहीं है। बाल संगम जैसे उत्सव विभिन्न संस्कृतियों वाले बच्चों के बीच सबंध बनाने में सक्षम होते हैं। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के प्रभारी निदेशक प्रोफेसर सुरेश शर्मा ने कहा कि हमें गर्व है कि संस्कार रंग टोली (थियेटर इन एजुकेशन) बच्चों को अपने देश की संस्कृति, परंपरा और मूल्यों को समझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। संस्कार रंग टोली के प्रमुख अब्दुल लतीफ खटाना ने कहा कि थियेटर-इन-एजुकेशन पिछले तीन दशकों से लगातार देशभर में बच्चों की जिंदगी तक पहुंचने और उनके जीवन में रंग घोलने की कोशिश कर रहा है। लोक नाट्य के प्रदर्शन के अलावा हम देश के विभिन्न भागों में बच्चों के लिए कार्यशालाएं आयोजित कर रहे हैं। यह समारोह बच्चों को कम उम्र में ही अनुभव और खुलकर भागीदारी करने का मौका देता है।
 

Related Posts