बीजेपी ने झारखंड चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की
नई दिल्ली (ईएमएस)। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। पहली लिस्ट में पार्टी ने 52 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। लिस्ट में सबसे बड़ा नाम सीएम रघुवर दास का है। सीएम जमशेदपुर ईस्ट से चुनाव मैदान में है। वहीं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्षमण गिलुवा को चक्रधरपुर से टिकट दिया गया है। बता दें कि राज्य की कुल 81 सीटों पर पांच चरण में मतदान होना है, जबकि वोटिंग के नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे।
इस दौरान पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि 5 साल पहले झारखंड को भ्रष्टाचार और अस्थायित्व के लिए जाना जाता था। लेकिन रघुवरदास के नेतृत्व में राज्य को स्थायित्व और विकास के लिए जाना जाता है। उनके नेतृत्व में राज्य में भ्रष्टचार बेहद नीचे चला गया और राज्य विकास के रास्ते पर बढ़ रहा है।उन्होंने कहा, 'झारखंड में बहुत ही सकारात्मक सहयोग का वातावरण देखने को मिलता है। समाज के सभी वर्गों का समर्थन रघुवर दास को मिल रहा है। पिछले पांच सालों में भाजपा की सरकार के कारण चेंज देखने को मिला है, इसीलिए लोगों का समर्थन उभर के आया है।नड्डा ने कहा, 'पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत से विषय जो लंबे समय से रुके हुए थे चाहे वे अनुच्छेद 370 हो, जीएसटी हो, ट्रिपल तलाक हो, उनको निर्णायक मोड़ पर ले जाने का काम हुआ है। जेपी नड्डा ने कहा कि झारखंड में रघुवर दास के नेतृत्व में और पीएम मोदी के राष्ट्रीय नेतृत्व में सभी सरकारी योजनाओं के माध्यम से झारखंड की तस्वीर और तकदीर बदली है। इस कारण झारखंड में बीजेपी बहुत अच्छे से सरकार बनाएंगी ऐसा हमारा विश्वास है।
नेशन ईस्ट
बीजेपी ने झारखंड चुनाव के लिए 52 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की