YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन रीजनल वेस्ट

बीजेपी नेता पाटिल ने किया साफ, बहुमत नहीं महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाएगी बीजेपी

बीजेपी नेता पाटिल ने किया साफ, बहुमत नहीं महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाएगी बीजेपी

बीजेपी नेता पाटिल ने किया साफ, बहुमत नहीं महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाएगी बीजेपी
 महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर अब 'महा संकट' शुरू हो गया है। जहां बीजेपी ने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने से इनकार कर दिया है। बीजेपी नेताओं ने अपने सीनियर नेताओं के साथ बैठक के बाद राज्यपाल से मुलाकात की। गवर्नर से मीटिंग के बाद बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है। हम सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं। अब कांग्रेस और एनसीपी के साथ सरकार बना सकती है। चंद्रकांत पाटिल ने कहा,हाल के विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना ने मिलकर चुनाव लड़ा था। जिस राज्य की जनता ने बहुत अच्छा जनादेश दिया। यह जनादेश सरकार बनाने के लिए काफी था। शनिवार को राज्यपाल ने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते हमें सरकार बनाने का न्यौता दिया। लेकिन जनादेश का अनादर करते हुए शिवसेना ने सरकार नहीं बनाने की इच्छा जाहिर की। हम भी अपने दम पर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं। हमने राज्यपाल को यह सूचित कर दिया है। शिवसेना चाहे तो एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकती है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बैठक के बाद शिवसेना की तरफ से भी बड़ा ऐलान किया जा सकता है।
 

Related Posts