YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन साइंस & टेक्नोलॉजी

केटीएम 390 एडवेंचर दिसंबर में हो सकती हैं लांच

केटीएम 390 एडवेंचर दिसंबर में हो सकती हैं लांच

केटीएम 390 एडवेंचर दिसंबर में हो सकती हैं लांच
 लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार केटीएम 390 एडवेंचर बाइक को पेश कर दिया है। कंपनी ने 390 एडवेंचर को मिलान में इक्मा में पेश किया है। दिसंबर में होने वाले इंडिया बाइक वीक में लांच से करीब एक महीने पहले पेश किया गया है। 390 एडवेंचर केटीएम की एडवेंचर सेगमेंट की बाइक है, इस खासतौर पर ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार किया गया है। एक तरह से ये 390 डयूक का ऑफ-रोड वर्जन ही है। 390 एडवेंचर बाइक में आपको 373सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो कि 44बीएचपी की पावर और 37एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। फ्रंट में बाइक में 100/90-19 और रियर में 130/80-17 टायर दिए गए हैं। 390 नेकेड से इसकी तुलना की जाए तब 390 एडवेंचर का स्टियरिंग हेड एंगल और ट्रेल बिलकुल अलग मालूम पड़ता है। इसका व्हीलबेस भी लंबा है। बाइक का ग्राउंट क्लियरेंस 200 एमएमका है, वहीं सीट की हाइट (855एमएम) थोड़ी ऊंची है। इसके अलावा एडवेंचर का फ्यूल टैंक भी बड़ा है। इसकी फ्यूल कैपेसिटी 14.5 लीटर्स की है। 390 एडवेंचर की कीमत भारत में करीब तीन लाख रुपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लांच कर सकती है। 
 

Related Posts