"मुन्नी बदनाम हुई" पर जैकलीन संग जमकर नाचे सलमान
बॉलिवुड ऐक्टर सलमान खान हाल ही में दुबई गए हुए है।जहां उन्होंने अपने "दबंग" टूर में न सिर्फ जमकर ठुमके लगाए, बल्कि "दबंग 3" को भी प्रमोट किया है। हालांकि इस दौरान सलमान के साथ फिल्म की पूरी कास्ट मौजूद थी। बता दें कि सलमान ने "दबंग" के गाने "मुन्नी बदनाम हुई" पर जैकलीन फर्नाडिस के साथ डांस किया है। जिसका विडियो मनीष पॉल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। लेकिन विडियों देखकर लगा कि इस परफॉर्मेंस के दौरान जैकलीन शायद अपने डांस स्टेप्स भूल गई थीं। इसके चलते उन्होंने मनीष के इस पोस्ट पर भी लिखा है, "और मैंने अपने स्टेप्स गड़बड़ कर दिए।" बताया जा रहा है कि "दबंग 3" यह इस साल क्रिसमस पर रिलीज होने जा रही। इस दौरान कहा जा रहा है कि इसमें भी एक खास आइटम नंबर होगा, जिसके बोल होंगे "मुन्ना बदनाम हुआ"। इस फिल्म में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा,साई मांजरेकर और साउथ फिल्मों के स्टार किच्चा सुदीप भी नजर आने वाले हैं।
नेशन एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
"मुन्नी बदनाम हुई" पर जैकलीन संग जमकर नाचे सलमान