YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अमिताभ बच्चन के सिर्फ एक शब्द से सोच में पड़ गई थीं कृति

अमिताभ बच्चन के सिर्फ एक शब्द से सोच में पड़ गई थीं कृति

अमिताभ बच्चन के सिर्फ एक शब्द से सोच में पड़ गई थीं कृति 
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ने फिल्म जगत में अपने 50 साल पूरे कर लिए है। इस अवसर पर अभिनेत्री कृति खरबंदा ने इस दिग्गज अभिनेता के साथ अपनी आगामी फिल्म "चेहरे" की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा साझा किया गया है। कृति ने अपने उस पल को याद किया जब अमिताभ बच्चन ने उन्हें "मोहतरमा" कहकर अभिभूत कर दिया था। इसके बारे में  कृति ने बताया, "फिल्म के शूट के पहले दिन मेरे टेक के बाद, मैं अपना शॉट देखने के लिए गई थी। इस दौरन सभी ने तारीफ की, ले‎किन तभी अमित जी ने मेरी ओर देखा और पूछा क्या आप एक और टेक चाहती हैं? तो मैंने कहा हां। तब उन्होंने पूछा क्यों? मैंने उनकी ओर देखा और कहा "सर एक और टेक करते हैं न प्लीज"। उन्होंने कहा आपको मुझसे अनुरोध करने की जरूरत नहीं है, बल्कि एक कलाकार के नाते आपको खुश होने की जरूरत है। मोहतरमा आईए एक और शॉट लेते हैं। हालां‎कि  ऐसा पहली बार था, जब किसी ने मुझे मोहतरमा कहा था और मैं सोच में पड़ गई थी कि, ये कितना अच्छा था।" इसके बाद अभिनेत्री ने आगे कहा, "अभिनय के दौरान मैं भूल जाती थी कि वे अमिताभ बच्चन जी हैं। यह कुछ ऐसा है जिसे आपको भूलने की जरूरत भी होती है, क्योंकि उनका व्यक्तित्व काफी ओजस्वी है। उनके सामने खड़ा रहना भी मुश्किल है। ले‎किन मुझे लगता है कि मैंने इसे काफी अच्छे से संभाला है। वह काफी खुश थे और उन्होंने कहा, "बहुत अच्छा किया"। हालां‎कि मेरे लिए वह अब तक की सबसे बड़ी प्रशंसा थी।"
 

Related Posts