YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

सक्सेस के पीछे अमृता सिंह का बड़ा रोलः सैफ अली खान

 सक्सेस के पीछे अमृता सिंह का बड़ा रोलः सैफ अली खान

 सक्सेस के पीछे अमृता सिंह का बड़ा रोलः सैफ अली खान
 बॉ‎लिवुड ऐक्टर सैफ अली खान ने जब अमृता सिंह से शादी की और जब तलाक लिया, ये दोनों बातें काफी सुर्खियों में रही थीं। ले‎किन सैफ अली खान और अमृता सिंह एक-दूसरे का सम्मान करते हुए दोनों अलग हो गए थे और दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं। हालां‎कि अमृता सिंह अपने और सैफ के रिश्ते पर बोलने से बचती नजर आती हैं, वहीं सैफ अक्सर इस बारे में बात करते नजर आ जाते हैं। हालां‎कि सैफ अली खान ने इस बात को भी माना है कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी सफलता के पीछे अमृता सिंह का हाथ है। बता दें ‎कि हाल ही में सैफ अली खान ने अपने एक्स वाइफ अमृता सिंह और अपने फिल्मी करियर में उनके योगदान में बारे में बात की। बताया जाता है कि सैफ ने 20 साल की उम्र में घर से भागकर अमृता सिंह से शादी कर ली थी। उन्होंने बताया कि अमृता सिंह ही एकमात्र वह इंसान हैं, जिन्होंने मुझे काम को गंभीरता से करना सिखाया। साथ ही उन्होंने कहा कि अमृता ने मुझे खुद में विश्वास करना सिखाया और फिल्म "दिल चाहता है" में किरदार को लेकर काफी मदद की। उन्होंने आगे कहा कि वह हर किसी से यह पूछ रहे थे कि फिल्म में किरदार को कैसे निभाया जाए तो अमृता सिंह ने कहा अपना काम खुद करना चाहिए और मैंने वही किया। हालां‎कि आज भी लोग फिल्म में उनके किरदार को लोग याद करते हैं। बता दें कि दोनो के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम हैं। वहीं, अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली और इन दोनों का भी एक बच्चा तैमूर अली खान है। बता दें ‎कि वर्कफ्रंट पर सैफ अली खान नितिन कक्कड़ की फिल्म "जवानी जानेमन" में तब्बू के साथ नजर आएंगे। वहीं, इस फिल्म से पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला बॉलिवुड डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म के अलावा सैफ अली खान "भूत पुलिस" में भी दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ फातिमा सना शेख और अली फजल भी नजर आयेंगे। 


 

Related Posts