इमरान और ऋषि कपूर की हॉरर फिल्म "द बॉडी" का पोस्टर हुआ जारी
इमरान हाशमी और ऋषि कपूर की फिल्म "द बॉडी" पिछले कुछ समय से चर्चा में है। हालांकि यह फिल्म ऋषि कपूर की बॉलिवुड में कमबैक फिल्म होगी, जो कि एक हॉरर फिल्म है। फिलहाल, इस फिल्म का फर्स्ट पोस्टर सामने आ चुका है। बता दें कि "द बॉडी" की कहानी स्पैनिश फिल्म ईएल र्कपियो से प्रेरित है। बताया जा रहा है कि इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का पहला पोस्टर फैन्स से शेयर किया है। जिसमें फिल्म की रिलीज़ डेट का भी जिक्र किया गया है, जो कि 13 दिसम्बर 2019 है। हालांकि मेकर्स ने फिल्म का नाम और रिलीज़ डेट को लेकर अब तक कोई जानकारी नहीं दी थी, लेकिन जैसे ही 39 दिन में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई, उन्होंने इसकी रिलीज़ डेट बता दी है। इस पोस्ट में एक कांच की ग्लास गिरी नजर आ रही है। उस ग्लास में और इसके बार टेबल पर काफी सारा खून बहा दिख रहा है और साइड में रखी है एक जोड़ी अंगूठी। इमरान ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "इस दिसम्बर "द बॉडी" को खोजने के लिए हमसे जुड़िए। 13 को सामने आएगी कहानी।" वहीं, फिल्म की स्टोरीलाइन की बात करें तो इमरान एक ऐसे शख्स की भूमिका में हैं, जिनकी पत्नी की मौत हो जाती है और फिर उनकी बॉडी मुर्दाघर से अचानक गायब हो जाती है। बताया गया कि मलयालम हिट फिल्म "दृश्यम" के लिए जाने जीतू जोसेफ की इस फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू कर रहे हैं, जिसमें ऋषि कपूर पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगे।