YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड साइंस & टेक्नोलॉजी

10 मशहूर ऐंड्रॉयड डिवाइसेस के साथ छेड़छाड़ कर उनके यूजर्स की जा सकती है जासूसी

 10 मशहूर ऐंड्रॉयड डिवाइसेस के साथ छेड़छाड़ कर उनके यूजर्स की जा सकती है जासूसी

 10 मशहूर ऐंड्रॉयड डिवाइसेस के साथ छेड़छाड़ कर उनके यूजर्स की जा सकती है जासूसी  
दुनिया के मशहूर 10 ऐंड्रॉयड डिवाइसेस मोबाइल के साथ छेड़छाड़ कर उनके यूजर्स की जासूसी की जा सकती है। ताजा आई एक रिपोर्ट से ऐसा खुलासा हुआ है। सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने बताया कि ऐसा ब्लूटूथ और यूएसबी अक्सेसरी का इस्तेमाल करके किया जा सकता है। इसके लिए छेड़छाड़ करने वाले लोग ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन में एटी कमांड का सहारा लेते हैं। स्मार्टफोन में एटी कमांड का इस्तेमाल बेसबैंड सॉफ्टवेयर से कम्यूनिकेट करने के लिए किया जाता है। रिपोर्ट की मानें तो हैकर्स इस ट्रिक का इस्तेमाल आईएमईआई और आईएमएसआई नंबर्स पाने, कॉल्स रोकने, उन्हें किसी और नंबर पर फॉर्वर्ड करने, कॉलिंग फीचर को ब्लॉक करने और इंटरनेट ऐक्सेस बंद कर देने के लिए कर सकते हैं। 10 मशहूर ऐंड्रॉयड डिवाइसेस जिनसे की जा सकती है आपकी जासूसी।
टेक वेबसाइट टेकक्रंच की रिपोर्ट के मुताबिक, ये 10 स्मार्टफोन- सेमसंग गैलेक्सी एस8प्लस, सेमसंग गैलेक्सी एस3, सेमसंग नोट 2, हुवावई पी8 लाइट, हुवावई नेक्सस 6पी, गगूल पिक्सल 2, एसजी जी3, एसजी नेक्सस 5, मोटोरोला नेक्सस 6, और एचटीसी डिजायर 10 लाइफस्टाइल हैं। सभी स्मार्टफोन में एक बेसबैंड प्रोसेसर (सेलुलर मॉडेम) और एक ऐप्लिकेशन प्रोसेसर (एपी) होता है। एपी एक साधारण प्रोसेसर होता है, जबकि बेसबैंड प्रोसेसर का काम सेलुलर कनेक्टिविटी के लिए रेडियो-संबंधी काम करना है। ऐप्लिकेशन प्रोसेसर बेसबैंड प्रोसेसर से जुड़ने के लिए एटी कमांड जारी करता है। जब कभी भी स्मार्टफोन ऐप्स और डिवाइस के अन्य हिस्सों पर एटी कमांड भेजने से रोक लगती है, तब कई ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में यूएसबी और ब्लूटूथ अक्सेसरी को यह ऐक्सेस दे दिया जाता है। छेड़छाड़ करने वाले लोग इसी सुविधा का इस्तेमाल करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि 14 से भी ज्यादा ऐसी संदिग्ध एटी कमांड हैं, जिनके जरिए ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन को हैक कर जासूस की जा सकती है। 


 

Related Posts